प्रधानमंत्री जनधन योजना
भारत देश में गरीबी एक ऐसी समस्या है। जो एक व्यक्ति के अच्छे जीवन, शारीरिक स्वास्थ्य और शिक्षा स्तर को प्रभावित करती है। भारत सरकार ने गरीबी को दूर करने के लिए वित्तीय समावेशन को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। गरीबो को इस दुष्चक्र से मुक्ति दिलाने के लिए ,वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा ,विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुभारम्भ किया गया था। “सबका साथ सबका विकास” लक्ष्य के तहत बैंकिंग /बचत खाता , जमा खाता ,प्रेक्षण ,ऋण ,बीमा , पेंशन , आदि वित्तीय सेवाओं को प्रभावशाली तरीके से सभी तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री जनधन खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा बैंक मित्र आउटलैट में खोला जा सकता है। इस योजना के तहत ज़ीरो बैलेंस राशि में खाता खुलवा सकते है, न्यूनतम शेष राशि का होना आवश्यक नहीं है। इस योजना के तहत लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। खाता खोलने के लिए निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है -: यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो अन्य किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी ,और यदि आपका पता बदल गया है तो वर्त्तमान पते का स्वयं द्वारा किया सत्यापन आवश्यक है। यदि आपके पास आधारकार्ड उपलब्ध नहीं है ,तो आपके पास आपके पहचान व पते सम्बंधित दस्तावेज़ का होना आवश्यक हैं। जैसे की - मतदाता पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस ,पैन कार्ड , पासपोर्ट अथवा नरेगा कार्ड जैसे वैध सरकारी प्रलेख। जिन खातों के साथ आधार कार्ड लिंक है, उन्हें 6 महीने बाद रूपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा ,और रुपये डेबिट कार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड में अन्तर्निहित, 1 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जायेगी। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थि के खाता खुलवाने के बाद, किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है। तो लाभार्थि के परिवार को 30 हज़ार रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया जायेगा। आइये वीडियो के माध्यम से समझते है , कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है।