Information of Soil / मिट्टी की जानकारी

जलोढ़ मिट्टी (Alluvial soil) - नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती हैं और पोटैशियम और चूने की मात्रा अधिक होती हैं। अधिक उत्पादन वाली फसलें गेहूँ , धान और आलू 
काली मिट्टी (Black soil) - नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है। लोहा, चूना, मैग्नीशियम, पोटास और एल्युमीनियम की मात्रा अधिक होती हैं। अधिक उत्पादन वाली फसल कपास 
लाल एवं पीली मिट्टी (Red soil) - मृदा में लाल रंग आयरन के कारण होता हैं, और नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा कम होती हैं
लैटराइट मिट्टी (Laterite soil) - आयरन ऑक्साइड और अमोनियम ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती हैं।  नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटास और कार्वनिक तत्व कम पाए जाते हैं | अधिक उत्पादन वाली फसलें चाय और कॉफी
मरूशथलिया या शुष्क मृदा (Desert and Arid soils) - घुलनशील लवण और फॉस्फोरस की मात्रा अधिक होती हैं।  नाइट्रोजन और कार्वनिक तत्व कम पाए जाते है। अधिक उत्पादन वाली फसलें तिलहन
लवण मृदा (Saline soils) - सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती हैं। अधिक उत्पादन वाली फसल नारियल 
पीटमय मृदा (Peaty soil) तथा जैव मृदा (Organic soils) - फॉस्फोरस और पोटास की मात्रा अधिक होती है। लवण की मात्रा अधिक होती हैं। फसल उत्पादन के लिए बेहतर मृदा मानी जाती हैं|
पर्वतीय मृदा (Mountain soil) - फॉस्फोरस, पोटास और चूने की मात्रा कम होती है। बागवानी कृषि के लिए उपयोगी

About the course

कृषि ज्ञान कोष प्रशिक्षण उद्देश्य

कृषि ज्ञान कोष के दृष्टिकोण से, प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य

 

जागरूक करना

कृषि ज्ञान कोष एक ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म है। जिसे कृषि उद्यमियों, किसानों, युवा बेरोजगार किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हम टेक्निकल और पारंपरिक खेती करने की संपूर्ण जानकारी देते है। जिससे कृषि क्षेत्र जुड़े लोग जागरूक रह सके।

कौशल बढ़ाना

कृषि ज्ञान कोष वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर विश्वास रखता है। इसीलिए हम कृषि क्षेत्र में एक से अधिक क्षेत्रों में काम करने के लिए किसानों का हमेशा कौशल बढ़ाते रहते हैं।

प्रोत्साहन बढ़ाना

हम कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान करते है ,जिन्होंने हमारा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है।

उत्पादन बढ़ाना

हमारा उद्देश्य कृषिकों को खेती से जुड़े विधियों, बुनियादी आवश्यकताओं, विभिन्न कृषि पारंपरिक और नई तकनीक नवाचारों के साथ स्मार्ट खेती के बारे में सही जानकारी देना है, जिससे उत्पादन अधिक से अधिक हो सके।

लागत कम करना

कई बार किसान को फसलों के होने वाले रोगों की पहचान समय पर नहीं होती, और जब रोग का पता चलता है, तब तक फसल को काफी नुकसान पहुंच चुका होता है। ऐसे होने वाले नुकसान से बचाना और कम लागत में अधिक उपज बढ़ाना कृषि ज्ञान कोष का उद्देश्य है।

Syllabus

Reviews and Testimonials

Course Curriculum