Soil Testing / मृदा परीक्षण

मृदा के मैक्रोन्यूट्रिएंट्स -> नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P) और  पोटैशियम (K),कैल्शियम, मैग्नीशियम और सल्फर
मृदा के सूक्ष्म पोषक तत्व -> कॉपर (Cu), जिंक (Zn), बोरॉन (B), मॉलिब्डेनम (Mo), आयरन (Fe), मैंगनीज (Mn), क्लोरीन(Cl)
मिट्टी का प्रकार ->चिकनी बलुई मिट्टी, रेतीली मिट्टी, चिकनी मिट्टी
मृदा परीक्षण के प्रकार ->पीएच, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम

Language: हिंदी

Instructors: खोसला एप्लाइड रिसर्च फाउंडेशन

₹349 42.98% OFF

₹199 including GST

100 Reward Points as Cashback

SAMPLE VIDEO

Description

क्यों करें मिट्टी की जांच ?

हम आए दिन सुनते रहते हैं, कि मिट्टी से बने हैं मिट्टी में मिल जाना है। क्योंकि सब जानते हैं कि मिट्टी का हमारे जीवन में कितना महत्व है ।फिर भी बढ़ती जनसंख्या की वजह से खाद्यान्न उत्पादन की मांग को पूरा करने के लिए खाद और केमिकल डालकर मिट्टी के स्वास्थ्य को आए दिन खराब करते जा रहे हैं।

 

उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, कृषि ज्ञान कोष  खेती और किसानों से जुड़ी आवश्यकताओं को देखते हुए किसानों के जरूरतों के आधार पर  यह ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया हैं।  जिसे आप कहीं भी कभी भी खेती से जुड़े कोर्स कर सकते हैं।

 

इस कोर्स से आप सीखेंगे:

  • उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग करना।
  • पौधों के विकास के लिए 17 पोषक तत्वों के बारे में संपूर्ण जानकारी।
  • मिट्टी की जांच करना, जिससे आप पता लगा सके मिट्टी में कौन सा अधिक कौन सा कम मात्रा में पोषक तत्व मौजूद है।
  • फसल लगाने के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना।
  • कम या अधिक खाद डालने से फसल खराब होने से बचाना।
 

कृषि ज्ञान कोष प्रशिक्षण उद्देश्य

कृषि ज्ञान कोष के दृष्टिकोण से, प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य 

 

जागरूक करना

कृषि ज्ञान कोष एक ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म है। जिसे कृषि उद्यमियों, किसानों, युवा बेरोजगार किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हम टेक्निकल और पारंपरिक खेती करने की संपूर्ण जानकारी देते है। जिससे कृषि क्षेत्र जुड़े लोग जागरूक रह सके।

कौशल  बढ़ाना

कृषि ज्ञान कोष वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर विश्वास रखता है। इसीलिए हम कृषि क्षेत्र में एक से अधिक क्षेत्रों में काम करने के लिए किसानों का हमेशा कौशल बढ़ाते रहते हैं।

प्रोत्साहन बढ़ाना

हम कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान करते है ,जिन्होंने हमारा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है।

उत्पादन बढ़ाना

हमारा उद्देश्य कृषिकों को खेती से जुड़े विधियों, बुनियादी आवश्यकताओं, विभिन्न कृषि पारंपरिक और नई तकनीक नवाचारों के साथ स्मार्ट खेती के बारे में सही जानकारी देना है, जिससे उत्पादन अधिक से अधिक हो सके।

लागत कम करना

कई बार किसान को फसलों के होने वाले रोगों की पहचान समय पर नहीं होती, और जब रोग का पता चलता है, तब तक फसल को काफी नुकसान पहुंच चुका होता है। ऐसे होने वाले नुकसान से बचाना और कम लागत में अधिक उपज बढ़ाना कृषि ज्ञान कोष का उद्देश्य है।

Course Curriculum

How to Use

कैसे एक्सेस करें पाठ्यक्रम

कृषि ज्ञान कोष से अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार कोर्स ऐड टू कार्ट करने के बाद, पेमेंट कर दे।

मुबारक हो आपका मन पसंदीदा कोर्स आपके पाठ्यक्रमों में जोड़ दिया गया है।

आप अपने पाठ्यक्रमों को निम्नलिखित तरीकों से एक्सेस(पढ़) कर सकते हैं:-

कंप्यूटर से

कंप्यूटर से अपने कोर्स एक्सेस करने के लिए गूगल पर https://www.krishigyankosh.com/ टाइप करें,उसके बाद अपनी यूजर आईडी से लॉगिन कर के आप अपने पाठ्यक्रमों को एक्सेस कर सकते हैं।

अन्य उपकरणों के लिए

अन्य उपकरणों जैसे मोबाइल टेबलेट आदि, के लिए आप अपने डिवाइस के ब्राउज़र में https://www.krishigyankosh.com/ टाइप करें उसके बाद अपनी यूजर आईडी से लॉगिन कर के आप अपने पाठ्यक्रमों को एक्सेस कर सकते हैं।

Reviews